Hindi Diwas Speech 2024: हिंदी दिवस पर इन कविताओं से करें भाषण की शुरुआत, हर तरफ होगी तालियों की गड़गड़ाहट
Hindi Diwas Speech, Poem, Shayari In Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण): हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल और कॉलेज में भाषण, निबंध और कविता पाठ सहित तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आप यहां से एक अच्छा भाषण तैयार करके कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
Hindi Diwas Speech 2024
Hindi Diwas Speech in Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण): भारत में हर साल की तरह ही इस साल भी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा। देश में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए इस दिन स्कूल और कॉलेज में भाषण, निबंध और कविता पाठ सहित तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस अवसर पर हिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech 2024) देना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आप यहां से एक अच्छा भाषण तैयार करके कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
Hindi Diwas Speech for Teachers: सबसे प्राचीन, सरल और समृद्ध भाषा
हिन्दी दुनिया की सबसे प्राचीन, सरल और समृद्ध भाषाओं में से एक मानी जाती है। यह एक ऐसी भाषा है जो देश के अलग अलग धर्मों और संस्कृतियों के लोगों को एकता के धागे में पिरोती है। महात्मा गांधी ने अपने एक वक्तव्य में कहा था कि, ह्रदय की कोई भाषा नहीं होती, ह्रदय ह्रदय से बात करता है और हिंदी ह्रदय की भाषा है। हमें हिन्दी बोलने और सीखने में गर्व महसूस करना चाहिए।
Hindi Diwas Speech for Students: हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है
हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को देवनागरी लिपि में राजभाषा के रूप में मान्यता दी गई। इसके बाद हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के कहने पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
Hindi Diwas Poem in Hindi
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है।
Hindi Diwas Speech 2024
Hindi Diwas Par Kavita
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है।
Hindi Diwas Speech 2024
Hindi Diwas Poem 2024
घुट्टी के साथ घोल के माँ ने पिलाई थी
स्वर फूट पड़ रहा, वही मल्हार है हिंदी
तुलसी, कबीर, सूर औ' रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी
सिद्धांतों की बात से न होयगा भला
अपनाएँगे न रोज़ के व्यवहार में हिंदी
कश्ती फँसेगी जब कभी तूफ़ानी भँवर में
उस दिन करेगी पार, वो पतवार है हिंदी
माना कि रख दिया है संविधान में मगर
पन्नों के बीच आज तार-तार है हिंदी
सुन कर के तेरी आह 'व्योम' थरथरा रहा
वक्त आने पर बन जाएगी तलवार ये हिंदी
Hindi Diwas Par Bhashan: इन बातों का रखें ध्यान
हिंदी दिवस पर भाषण रटा हुआ नहीं लगना चाहिए। आप जिस भी विषय पर भाषण देने जा रहे हैं, उस विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। बिना वजह बात को तोड़ने मरोड़ने की जरूरत नहीं है। भाषण के दौरान अगर कोई गलती हो जाए तो घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति में मांफी मांगें और पूरे आत्मविश्वास के साथ दोबारा शुरु करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited