Kanya Sumangala Yojana: बेटियों को योगी सरकार देगी 75000 हजार रुपये, जानें क्या है पूरी स्कीम, ऐसे करें अप्लाई

kanya Sumangala Yojana Registration: कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक (ग्रेजुएशन) तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति को मजबूत करना है ताकि महिलाएं समाज में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना व प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करना है।

कन्या सुमंगला योजना के लिए करें आवेदन

मुख्य बातें
  • धनतेरस से पहले योगी सरकार का प्रदेश की बेटियों को तोहफा।
  • प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सशक्त व शिक्षित बनाने की कवायद शुरू।
  • कन्या सुमंगला योजना के तहत राज्य सरकार उठाएगी बेटियों के केजी से स्नातक तक का खर्चा।

Kanya Sumangala Yojana 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद, राज्य के हित में एक के बाद एक फैसले लेना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां सरकार माफियाओं के घर बुलडोजर चला रही है। वहीं प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सशक्त व शिक्षित बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। स्कूल चलो अभियान के तहत गांव के बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं कन्या सुमंगला योजना के जरिए गांव के किसान, गरीब व असहाय लोगों की दहलीज पर शिक्षा की लौ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के शिक्षा में (Kanya Sumangala Online Registration) आ रही बाधाओं को दूर करना है। तथा बालिकाओं व महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के साथ विकास हेतु नये अवसर प्रदान करना है।

इस योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता को बेटियों के जन्म के तुरंत बाद रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यदि आपके घर भी बेटियां हैं तो इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। इस योजना के तहत योगी सरकार ना केवल बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक का खर्चा उठाएगी बल्कि 21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर विवाह के लिए भी आर्थिक मदद की जाएगी। ऐसे में यदि आप अब तक (Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana) इस योजना से अनजान हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें। यहां आप योजना का लाभ व आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed