How to Become a IAF Pilot: कैसे बनते हैं पायलट? जानें कब आते हैं फॉर्म, क्या होनी चाहिए उम्र और योग्यता व कितनी मिलती है सैलरी

IAF Pilot, Age, Form, Salary, Education and Qualification: अगर आप भी ऊंचाइयों का शौक रखते हैं, तो पायलट बन अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं। आइये जानें 10वीं या 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें, पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए, पायलट बनने में कितना खर्च आता है व जरूरी सभी बातों के पाएं जवाब।

how to beome a pilot

कैसे बनते हैं पायलट (image - canva)

How to Become a IAF Pilot, Age, Form, Salary, Education and Qualification: यदि आप पायलट बनना चाहते हैं, तो आप 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ले सकते हैं या वायु सेना पायलट बनने के लिए एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। 12वीं के बाद पायलट बनने के लिए मुख्य योग्यता विज्ञान में 10+2 उत्तीर्ण होना है। भारत में, पायलट बनने के इच्छुक छात्रों के लिए न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष है, और आपको फिटनेस और मेडिकल प्रमाणपत्र भी प्रदान करना होगा।

How to Become a Pilot After 12th- 12वीं के बाद पायलट कैसे बने?

पायलट बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है? बता दें, आप 12वीं के बाद भी पायलट बन सकते हैं, बशर्ते आपने 12वीं में साइंस स्ट्रीम लिया हो। पायलट बनने के लिए साइंस बैकग्राउंड होना जरूरी है, लेकिन सिर्फ इतनी ही काफी नहीं है, फिजिक्स और मैथ्स में 50 प्रतिशत अंक लाने भी अनिवार्य हैं। (How to Become a Pilot in Indian Air Force) वायु सेना के पायलट की ट्रेनिंग लेने के लिए एनडीए परीक्षा पास करनी होती है। एनडीए के एग्जाम साल में दो बार होते हैं। इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। ज्यादातर यह फॉर्म जून और दिसंबर में आते हैं, जबकि परीक्षा अप्रेल और सितंबर में आयोजित की जाती है।

IAF Pilot Selection in Hindi - पायलट बनने के लिए कैसे होता है सेलेक्शन?

इसमें सबसे पहले आपको एनडीए की लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद उम्मीदवार को एसएसबी यानी स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू पास करना जरूरी होता है, इसमें ग्रुप डिस्कशन बेहद जरूरी पड़ाव होता है। (How to be a Pilot in Indian Air Force) अंत में आपको मेडिकल निकालना होगा, जिसके पास आपको अप्वॉइंटमेंट लेटर मिल जाएगा। ध्यान रहे, नियुक्ति पत्र मिलते ही आप उड़ान नहीं भर सकते हैं, सबसे पहले आपको ट्रेनिंग दी जाएगी, जो कि हैदराबाद में होती है।

IAF Pilot Eligibility - पायलट बनने के लिए अन्य योग्यताएं?

पायलट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ मेडिकल फिट होना भी बहुत जरूरी है। (IAF Pilot Eligibility in Hindi) इसके लिए आपको क्लास 2 मेडिकल टेस्ट कराना होगा, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप DGCA की वेबसाइट पर जाएं, बता दें, डीजीसीए डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन के अंतर्गत आता है। यहां आपको क्लास 2 मेडिकल टेस्ट के लिए अप्लाई करना होगा, फिर बताए हुए पते पर पहुंच कर आपको टेस्ट देना होगा, यह टेस्ट एक से दो दिन चल सकता है। इसके बाद आपके पास कुछ दिनों के बाद रिपोर्ट आ जाएगी, जिसमें आप जान सकेंगे कि आप मेडिकली फिट हैं अथवा नहीं।
इस परीक्षण में पास होने के बाद आपको क्लास 1 मेडिकल टेस्ट पास करने की जरूरत है, यह टेस्ट बताता है कि आप पायलट बनने के लिए शारीरिक तौर पर फिट हैं।

IAF Pilot Age in Hindi- पायलट बनने के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

वायु सेना में पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 16.5 से 19 साल होनी चाहिए।

IAF Pilot Salary in Hindi - पायलट को कितनी मिलती है सैलरी

भारत में पायलट की सैलरी को लेकिन अलग अलग डाटा मौजूद है, लेकिन आमतौर पर शुरुआत में 9 लाख से 11.25 लाख रुपये के बीच है। हालांकि, धीरे-धीरे अनुभव के बाद सैलरी में इजाफा होता है और सैलरी के साथ कई भत्ते व लाभ भी मिलते हैं, जैसे मेडिकल, रहने की सुविधा, आने जाने की सुविधा आदि।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited