How to Become a IAF Pilot: कैसे बनते हैं पायलट? जानें कब आते हैं फॉर्म, क्या होनी चाहिए उम्र और योग्यता व कितनी मिलती है सैलरी

IAF Pilot, Age, Form, Salary, Education and Qualification: अगर आप भी ऊंचाइयों का शौक रखते हैं, तो पायलट बन अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं। आइये जानें 10वीं या 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें, पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए, पायलट बनने में कितना खर्च आता है व जरूरी सभी बातों के पाएं जवाब।

कैसे बनते हैं पायलट (image - canva)

How to Become a IAF Pilot, Age, Form, Salary, Education and Qualification: यदि आप पायलट बनना चाहते हैं, तो आप 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ले सकते हैं या वायु सेना पायलट बनने के लिए एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। 12वीं के बाद पायलट बनने के लिए मुख्य योग्यता विज्ञान में 10+2 उत्तीर्ण होना है। भारत में, पायलट बनने के इच्छुक छात्रों के लिए न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष है, और आपको फिटनेस और मेडिकल प्रमाणपत्र भी प्रदान करना होगा।
संबंधित खबरें

How to Become a Pilot After 12th- 12वीं के बाद पायलट कैसे बने?

संबंधित खबरें
पायलट बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है? बता दें, आप 12वीं के बाद भी पायलट बन सकते हैं, बशर्ते आपने 12वीं में साइंस स्ट्रीम लिया हो। पायलट बनने के लिए साइंस बैकग्राउंड होना जरूरी है, लेकिन सिर्फ इतनी ही काफी नहीं है, फिजिक्स और मैथ्स में 50 प्रतिशत अंक लाने भी अनिवार्य हैं। (How to Become a Pilot in Indian Air Force) वायु सेना के पायलट की ट्रेनिंग लेने के लिए एनडीए परीक्षा पास करनी होती है। एनडीए के एग्जाम साल में दो बार होते हैं। इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। ज्यादातर यह फॉर्म जून और दिसंबर में आते हैं, जबकि परीक्षा अप्रेल और सितंबर में आयोजित की जाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed