Career Tips: कैसे बनें एग्रीकल्चर इंजीनियर, करें ये कोर्स होगी लाखों में कमाई, ये हैं देश के टॉप Agriculture College

How to Become Agriculture Engineer: भारत एक कृषि प्रधान देश है यही वजह है कि 60 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है। हायर टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ कृषि के क्षेत्र को भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाने लगा है। ऐसे में एग्रीकल्चर इंजीनियर की डिमांड काफी ज्यागा बढ़ी है। अगर आप भी एग्रीकल्चर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यहां आपको बेस्ट कोर्स और टॉप कॉलेजों के बारे में जान सकते हैं।

एग्रीकल्चर करियर स्कोप

How to Become Agriculture Engineer: 12वीं के बाद एग्रीकल्चर के फील्ड में पढ़ाई करके शानदार करियर बना सकते हैं।एग्रीकल्चर के लिए देश में कई प्रतिष्ठित कॉलेज हैं जो इंटरनेशनल लेवल की टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स कराते हैं। यही वजह है कि Agriculture Engineer की डिमांड देश में सबसे ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में कई सवाल सामने आते हैं कि एग्रीकल्चर इंजीनियर क्या होता है? कैसे बन सकते हैं एग्रीकल्चर इंजीनियर? कृषि विज्ञान से जुड़े कोर्स और बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? आइए ऐसे ही सवालों का जवाब यहां जानते हैं।

What is Agriculture Science: क्या है एग्रीकल्चर साइंस?

कृषि और उसमें इस्तेमाल होने वाले साइंस की पढ़ाई को एग्रीकल्चर साइंस कहते हैं। कृषि विज्ञा नमें मृदा खेती, फसल की खेती और कटाई, पशु पालन और उनसे जुड़े टेक्नोलॉजी शामिल हैं। मानव उपभोग और उपयोग के लिए पौधे और पशु उत्पाद पर निर्भर है। यह एक बहुत व्यापक क्षेत्र है। एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लाखों की नौकरी पा सकते हैं।

How to Become Agriculture Engineer: कैसे बनें एग्रीकल्चर इंजीनियर?

नेशनल और इंटनेशनल मार्केट में एग्रीकल्चर के विस्तार के साथ एग्रीकल्चर इंजीनियर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग बनने के लिए सबसे पहले 12वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त Agriculture College में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लें। एग्रीकल्चर इंजीनियर का काम कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी (सीएडी) का इस्तेमाल करके नए उपकरण और मशीनों को डिजाइन करना होता है।
End Of Feed