How to Become Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनते हैं, जानें योग्यता, परीक्षा, सिलेबस और सैलरी से जुड़ी हर जानकारी
How to Become Bank PO: Bank PO Eligibility, Salary, Exams, syllabus, Full Form in Hindi: सरकारी नौकरियों में बैंक पीओ की नौकरी काफी चर्चित नौकरी है। आइये जानते हैं कि बैंक पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) कैसे बनते हैं। बैंक पीओ की योग्यता क्या है, कितनी सैलरी मिलती है।
How to Become Bank PO
How to Become Bank PO: Know Eligibility, Salary, Exams, syllabus: सरकारी नौकरियों में बैंक पीओ की नौकरी काफी चर्चित नौकरी है। बैंकों में पीओ की जॉब आज लाखों युवाओं की ड्रीम जॉब है। बैंक के फील्ड में अच्छा करियर ऑप्शन और पैसा होने की वजह से युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है। Bank PO ( Bank Probationary Officer ) का पद जूनियर मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर की तरह होता है। नगद लेनदेन, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा ग्राहकों की खातों की जानकारी रखना बैंक पीओ का काम होता है। अगर आप भी बैंक पीओ बनने के लिए इस परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो आपको इस परीक्षा के बारे में हर जानकारी होना जरूरी है। बैंक पीओ (Probationary officer) कैसे बनते हैं, बैंक पीओ की योग्यता क्या है, कितनी सैलरी (Bank PO Salary) मिलती है, ये सब आपको पता होना चाहिए। बैंक पीओ का सिलेबस (Bank PO Syllabus) भी आपको पता होना जरूरी है। आज हम आपको बैंक पीओ से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं।
Bank PO Exam: बैंक पीओ परीक्षा बैंक पीओ परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है। पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, रीजनिंग, कंम्यूटर के अलावा गणित विषयों के प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आईबीपीएस पीओ या बैंक पीओ की प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। इसके लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित होता है। सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इसकी परीक्षा तीन चरणों में करवाई जाती है तीनों परीक्षा पास करने के बाद आप आसानी से बैंक पीओ बन सकते है ।
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Interview
Bank PO Eligibility: बैंक पीओ योग्यताबैंक पीओ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। BA, B.Com, BBA या B.Sc पास उम्मीदवार बैंक पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Bank PO Salary: बैंक पीओ सैलरी बैंक में पीओ बनने के लिए आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास करनी होती है। आईबीपीएस पीओ पद के लिए मूल वेतन 23700 रुपये है। इसके अलावा, चिकित्सा व्यय, घर का किराया, यात्रा आदि के लिए अन्य भत्ते भी हैं। आपकी सैलरी आपके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है।
Bank Po- Salary Stage Salary | Basic Salary Amount |
First Stage | ₹23700/- |
Second Stage | ₹30560/- |
Third Stage | ₹30560/- |
Fourth Stage | ₹42020 |
Bank PO Syllabus: बैंक पीओ सिलेबसपीओ रीजनिंग काफी मुश्किल माना जाता है। इसमें सभी लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्नों को कवर किया जाता है। लॉजिकल रीजनिंग में मौखिक प्रश्न होते है, रीजनिंग में ब्लड रिलेशन, सिटींग अरंजेमेंट, कोडन-डिकोडिंग आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है। इस परीक्षा में कंप्यूटर का प्रश्न पत्र 20 अंक का होता है, इसमें बेसिक जनरल कंप्यूटर नॉलेज, सॉफ्टवेर व हार्डवेयर, डीबीएमएस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेटवर्किंग, इन्टरनेट की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है।
Bank PO Main Exam: मुख्य परीक्षा का सिलेबसअंग्रेजी विषय बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सामान्य है, इसमें अंग्रेजी के लिए दो मुख्य आधार होते हैं। व्याकरण और शब्दावली, इसके अलावा उम्मीदवारों से खाली स्थान भरना, वाक्यांश और मुहावरे, एक शब्द प्रतिस्थापन, पैसेज, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष काल, वाक्य पूर्णव्यवस्थित करना और त्रुटि सही करना जैसे प्रश्न पूछें जाते हैं। सामान्य ज्ञान विषय में उम्मीदवारों को लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी जरूरी है। जैसे- देश-विदेश की प्रमुख घटनाओं की जानकारी, इंडियन इकोनॉमी, इंटरनेशनल इकोनॉमी, यू एन ओ, मार्केटिंग, भारतीय संविधान, अवार्ड्स और सम्मान, खेल, फाइनेंस, एग्रीकल्चर आदि।
Bank PO Jobs: मात्रात्मक योग्यता का सिलेबसबैंक पीओ में इस प्रश्न पत्र को सबसे कठिन माना जाता है। इस प्रश्न पत्र को क्लीयर करने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टकट फोर्मुला और ट्रिक्स आना जरूरी है। इस पेपर का मुख्य भाग डेटा व्याख्या है, इसमें रेखा चार्ट, लाइन ग्राफ सारणीकरण, पाई चार्ट और बार चार्ट के अलावा वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशत, अनुपात व समानुपात, पार्टनरशिप और ऐज रेश्यो आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited