How to Become Bank PO: बैंक पीओ कैसे बनते हैं, जानें योग्यता, परीक्षा, सिलेबस और सैलरी से जुड़ी हर जानकारी

How to Become Bank PO: Bank PO Eligibility, Salary, Exams, syllabus, Full Form in Hindi: सरकारी नौकरियों में बैंक पीओ की नौकरी काफी चर्चित नौकरी है। आइये जानते हैं कि बैंक पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) कैसे बनते हैं। बैंक पीओ की योग्यता क्या है, कितनी सैलरी मिलती है।

How to Become Bank PO

How to Become Bank PO: Know Eligibility, Salary, Exams, syllabus: सरकारी नौकरियों में बैंक पीओ की नौकरी काफी चर्चित नौकरी है। बैंकों में पीओ की जॉब आज लाखों युवाओं की ड्रीम जॉब है। बैंक के फील्‍ड में अच्‍छा करियर ऑप्‍शन और पैसा होने की वजह से युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है। Bank PO ( Bank Probationary Officer ) का पद जूनियर मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर की तरह होता है। नगद लेनदेन, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा ग्राहकों की खातों की जानकारी रखना बैंक पीओ का काम होता है। अगर आप भी बैंक पीओ बनने के लिए इस परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो आपको इस परीक्षा के बारे में हर जानकारी होना जरूरी है। बैंक पीओ (Probationary officer) कैसे बनते हैं, बैंक पीओ की योग्यता क्या है, कितनी सैलरी (Bank PO Salary) मिलती है, ये सब आपको पता होना चाहिए। बैंक पीओ का सिलेबस (Bank PO Syllabus) भी आपको पता होना जरूरी है। आज हम आपको बैंक पीओ से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं।

Bank PO Exam: बैंक पीओ परीक्षा बैंक पीओ परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है। पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, रीजनिंग, कंम्‍यूटर के अलावा गणित विषयों के प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आईबीपीएस पीओ या बैंक पीओ की प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। इसके लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित होता है। सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इसकी परीक्षा तीन चरणों में करवाई जाती है तीनों परीक्षा पास करने के बाद आप आसानी से बैंक पीओ बन सकते है ।

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview
Bank PO Eligibility: बैंक पीओ योग्यताबैंक पीओ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। BA, B.Com, BBA या B.Sc पास उम्मीदवार बैंक पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

End Of Feed