कैसे बनें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल, यहां जानें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व सैलेरी

How to Become Constable In Police: यदि आप भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। बता दें दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन एसएससी द्वारा किया जाता है। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व सिलेबस और सैलेरी से लेकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकत हैं।

How to Become Constable In Police

How to Become Constable In Police: कैसे बनें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल

How to Become Constable In Delhi Police: कौन नहीं चाहता बदन पर खाकी वर्दी और कंधे पर स्टार हो..वहीं जब बात दिल्ली पुलिस में नौकरी की आती है, तो युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ (Delhi Police Constable Vacancy) जाती है। आपमें ऐसे कई लोग होंगे जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी पाना चाहते होंगे, लेकिन आपको बता दें दिल्ली पुलिस विभाग में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। यहां कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया (Delhi Police Constable Bharti) जाता है।

UP Police Constable Recruitment 2023: Apply Online

यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक पात्रता परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदावरों को मेडिकल चेकअप के लिए शॉर्टलिस्ट किया (Delhi Police Constable Recruitment) जाता है। हालांकि यहां आप मानदण्डो को पूरe करने के पश्चात ही आवेदन कर सकते हैं। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व सिलेबस और सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Vacancy: कब निकलेगी वैकेंसीकर्मचारी चयन आयोग के करीबी सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली के कांस्टेबल के पदों की रिक्तियों को भरने की मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि 15 जुलाई तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। हालांकि इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Delhi Police Constable Qualificaton: शैक्षणिक योग्यतादिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि इस बार शैक्षणिक योग्यता में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Delhi Police Constable Age Limit: आयु सीमावहीं आयु सीमा की बात करें, तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की जाएगी। हालांकि यहां एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मदवारों को छूट दिया जाएगा।

Delhi Police Constable Physical Eligibility: शारीरिक पात्रतादिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग पात्रता निर्धारित की जाएगी। यहां आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 169 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और ओबीसी वर्ग के लिए लंबाई 162 सेमी निर्धारित की जाएगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।

Delhi Police Constable Selection Process: चयन प्रक्रियाबता दें दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिएबुलाया जाता है। इसमें सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप होता है। इसके बाद कॉल लेटर सैंड कर दिया जाता है।

Delhi Police Constable Exam Pattern: लिखित परीक्षा का पैटर्नदिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयन प्रक्रिया की बात करं तो, यहां लिखित परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाती है। जिसमें रीजनिंग से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 15 मार्क्स के 15 प्रश्न और कंप्यूटर अवेयरनेस से 10 मार्क्स के 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के कुल 0.25 मार्क्स काटे जाते हैं।

Delhi Police Constable Salary: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलेरीदिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलेरी की बात करें तो, यहां चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 - 52,200 रुपये वेतन दिया जाता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। यहं चयनित अभ्यर्थियों का वेतन सातवें वेतन आयोग के आधार पर निर्धारित होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited