How to Deal with Ragging: कॉलेज में रैगिंग से न हों परेशान, यह रहे बचने के तरीके व नियम

How to Deal with Ragging, Anti Ragging Act: शिक्षण संस्‍थानों में रैगिंग पर पूरी तर‍ह बैन लगाया जा चुका है। हालांकि, कई बार सीनियर नए स्टूडेंट्स का परिचय लेने की आड़ में उन्‍हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। ऐसे में हम आपको यहां रैगिंग से निपटने का सही तरीका बताएंगे।

How to Deal with Ragging: स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद अब छात्र कॉलेज जाने के लिए तैयार हैं। जहां कुछ लोग कॉलेज लाइफ के लिए एक्साइटेड हैं तो कई ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें कॉलेज में रैगिंग का डर पहले ही सताने लगा होगा। देखा जाए तो सभी शिक्षण संस्‍थानों में रैगिंग पर पूरी तर‍ह बैन लगाया जा चुका है। हालांकि, कई बार सीनियर नए छात्रों का परिचय लेने की आड़ में उन्‍हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। ऐसे में हम आपको यहां रैगिंग से निपटने का सही तरीका बताएंगे।

दोस्ताना तरीका

वास्तव में रैगिंग पुराने छात्रों द्वारा कॉलेज के नए छात्रों के स्वागत का एक दोस्ताना तरीका है। अगर कोई सीनियर आपसे मजाकिया सवाल पूछे तो उनकी बातों को सहजता से मान सकते हैं। इससे आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। साथ ही सीनियर और जूनियर के बीच हिचक भी खत्म होगी।

कॉलेज प्रशासन से करें शिकायत

अगर कोई सीनियर आपको जबरदस्ती कुछ करने के लिए मजबूर करे तो आप कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत कर सकते हैं। हर कॉलेज में एक एंटी-रैगिंग स्क्वाड भी होता है। यह गलत ढंग से होने वाली रैगिंग पर नजर रखने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार होता है।

End Of Feed