How to Make Friends in College: कॉलेज में ऐसे करें दोस्ती की शुरूआत, पल भर में बन जाएंगे उम्र भर के दोस्त

How to make friends in College: नए कॉलेज के साथ ही स्टूडेंट्स के नए जीवन की भी शुरूआत होती है। कई स्टू़डेंट्स के सामने पढ़ाई के साथ नए लोगों के साथ घुलने मिलने और दोस्त बनाने की भी समस्या आती है। ऐसे में आप इन बातों को ध्यान में रख कर आसानी से अच्छे दोस्त बना सकते हैं।

How to make friends in college

How to make friends in College: स्कूल और कॉलेज का नया सत्र शुरू हो चुका है। बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जो अब अपने स्कूल की परिचित दहलीज को लांघ कर कॉलेज की तरफ रुख करेंगे। इसी के साथ स्टूडेंट्स के नए जीवन की भी शुरूआत होगी, जिसमें उनके पुराने दोस्त भी पीछे छूट जाएंगे। कई स्टू़डेंट्स के सामने पढ़ाई के साथ यह भी चुनौती होगी कि वह नई जगह पर नए लोगों के साथ कैसे घुले मिलें और नए दोस्त किस तरह बनाएं। ऐसे में हम आपको दोस्ती करने के पांच मूल मंत्र बताने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

कॉमन इंटरेस्ट ढ़ूढें

अगर आपकी और सामने वाले की पसंद एक हो तो दोस्ती करना बहुत ही आसान हो जाता है। खाना हो या घूमना, म्यूजिक हो या क्रिकेट का शौक, एक कॉमन इंटरेस्ट लोगों के बीच दोस्ती की मजबूत कड़ी बन जाती है। आपको एक दूसरे के साथ समय बिताने का बहाना नहीं ढ़ूढ़ना पड़ता क्योंकि आपके शौक एक होते हैं और आप दोनो उसका एक साथ आनंद उठाते हैं।

संबंधित खबरें

हेलो करने में न करें संकोच

अक्सर लोगों को पहल करने में बहुत हिचकिचाहट होती है। कई बार हम इसी संकोच में रह जाते हैं कि एक अजनबी से किस तरह बात की शुरूआत करें। अगर आप भी नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अंदर कि हिचक को खत्म कर दें। मुस्कुराहट के साथ सामने वाले को अपना परिचय दें। निश्चित तौर पर दोस्ती की बात आगे बढ़ जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed