UPSC: 12वीं के बाद ऐसे करें UPSC एग्जाम की तैयारी, पहले अटेम्प्ट में मिलेगी सफलता

UPSC Civil Services Exam: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना बेहद जरूरी है। अगर आप भी IAS बनने का सपना देख रहे हैं तो यूपीएससी की तैयारी के दौरान यहां दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

UPSC Civil Services Exam

UPSC Civil Services Exam

UPSC Civil Services Exam: देश के लाखों युवा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके IAS बनने का सपना देखते हैं। कई बार स्टूडेंट्स यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी स्कूल से ही शुरू कर देते हैं। हालांकि, इस परीक्षा को पास करना इतना भी आसान नहीं है। यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए पढ़ाई के साथ ही सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट बेहद आवश्यक है। अगर आप भी IAS बनने का सपना देख रहे हैं तो यूपीएससी की तैयारी के दौरान यहां दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरण में किया जाता है। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, जिसमें सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यूपीएससी एग्जाम के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी /एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलती है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है।

यूपीएससी की अच्छी जानकारी

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले योग्यता, सिलेबस और पैटर्न सहित अन्य जानकारी होना आवश्यक है।

ग्रेजुएशन का विषय

12वीं के बाद ग्रेजुएशन ऐसे विषय से करें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसे आप लंबे समय तक पढ़ पाएं।

बनाएं स्टडी प्लान

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने से पहले स्टडी प्लान जरूर बनाएं और उस पर अंत तक टिके रहें।

सही किताबों का चयन

विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई किताबों का चयन करें। कई सारी किताबें जमा करने से बेहतर होगा कि कुछ ही किताबों से अच्छी तैयारी करें।

NCERT किताबों से करें तैयारी

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT किताबों को पढ़ने की भी सलाह दी जाती है।

जरूर बनाएं नोट्स

यूपीएससी की पढ़ाई के दौरान सभी विषयों के नोट्स भी बनाते चलें। इससे आपको रिवीजन में आसानी होगी।

रोज पढ़ें अखबार

देश दुनिया की खबरों से खुद को अपडेट रखें। इसके लिए रोज अखबार पढ़ने की आदत डालें।

पुराने पेपर्स करें सॉल्व

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए पिछले सालों के पेपर्स जरूर सॉल्व करें। इससे पैटर्न और सवालों को समझने में मदद मिलेगी।

खुद पर रखें विश्वास

तैयारी के दौरान ज्यादा स्ट्रेस न लें। अच्छा खाएं, नियमित व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें और आत्मविश्वास बनाए रखें।
यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क करना बेहद जरूरी है। साथ ही जीवन में अनुशासन बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited