UPSC: 12वीं के बाद ऐसे करें UPSC एग्जाम की तैयारी, पहले अटेम्प्ट में मिलेगी सफलता

UPSC Civil Services Exam: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना बेहद जरूरी है। अगर आप भी IAS बनने का सपना देख रहे हैं तो यूपीएससी की तैयारी के दौरान यहां दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

UPSC Civil Services Exam

UPSC Civil Services Exam: देश के लाखों युवा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके IAS बनने का सपना देखते हैं। कई बार स्टूडेंट्स यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी स्कूल से ही शुरू कर देते हैं। हालांकि, इस परीक्षा को पास करना इतना भी आसान नहीं है। यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए पढ़ाई के साथ ही सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट बेहद आवश्यक है। अगर आप भी IAS बनने का सपना देख रहे हैं तो यूपीएससी की तैयारी के दौरान यहां दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरण में किया जाता है। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, जिसमें सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यूपीएससी एग्जाम के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी /एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलती है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है।

यूपीएससी की अच्छी जानकारी

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले योग्यता, सिलेबस और पैटर्न सहित अन्य जानकारी होना आवश्यक है।

End Of Feed