विदेश में ऐसे करें पढ़ाई की तैयारी, हायर एजुकेशन के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

Education News: हायर स्टडीज के लिए विदेश जाना भारतीय छात्रों के लिए आम बात हो गई है। अगर आप भी देश से बाहर जाने का सपना देख रहे हैं तो कोर्स से लेकर खर्चे तक की प्लानिंग पहले ही करनी होगी।

Higher Education: हायर स्टडीज के लिए विदेश जाना भारतीय छात्रों के लिए आम बात हो गई है। हर साल लाखों छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं। हालांकि, विदेशों में पढ़ाई करना काफी महंगा भी होता है। ऐसे में कई प्रतिभाशाली छात्रों का विदेश में पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है। अगर आप भी देश से बाहर जाने का सपना देख रहे हैं तो इसकी तैयारी पहले से शुरू करनी होगी। इस वीडियो में देखें विदेश में हायर स्टडीज को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed