Children's Day Essay 2024: बाल दिवस पर निबंध कैसें लिखें, जानें सबसे आसान तरीका, एक बार में हो जाएगा याद

Children's Day Essay in Hindi: बाल दिवस आ रहा है, ये बच्चों व छात्रों का दिन है। जानें इस विशेष दिन पर छोटा व आसान निबंध कैसे लिखें, जिसे पढ़कर स्कूल प्रिंसिपल, टीचर आपके मुरीद हो जाएंगे।

बाल दिवस पर निबंध कैसें लिखें (image - canva)

Children's Day Essay in Hindi: भारत में, बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है, क्योंकि इस तारीख को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था, जिन्हें बच्चों से बहुत लगाव व प्यार था। (Children's Day Essay for school Student) 1948 से इस दिन को मनाया जा रहा है, ये एक ऐसा दिन है बच्चों व छात्रों को समर्पित है। जानें इस विशेष दिन पर बाल दिवस पर निबंध कैसें लिखें? जिसे पढ़कर स्कूल प्रिंसिपल, टीचर आपके मुरीद हो जाएंगे।

सबसे पहले तो यह जान लें कि Children's Day को फूल दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

Children's Day Essay Competition in Hindi

यह एक ऐसा समय है जब सरकार राष्ट्र के विकास में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देती है। स्कूल व एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स् छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करती है। शुरुआत में, बाल दिवस को सरकार द्वारा आधिकारिक समारोहों और पुरस्कार वितरण तक ही सीमित रखा गया था। हालांकि, समय के साथ इस उत्सव का विस्तार हुआ है।

End Of Feed