Road Accident पर कैसे लिखें 300 शब्द का निबंध, जानें परीक्षा की दृष्टि से किन बातों को करना चाहिए शामिल

How to Write Essay on Road Accident: पुणे में हाल ही में Porsche Accident हुआ था, यह केस न सिर्फ नाबालिग द्वारा चलाई गई हाई स्पीड में Porsche कार से जुड़ा है, बल्कि इस केस में जज सा​हब द्वारा उस नाबालिग से 300 शब्दों का निबंध लिखवाकर उसे छोड़ (Bail) देने का भी है। जानें बच्चों के लिए क्या है ट्रैफिक नियम, यातायात पर निबंध कैसे लिखें परीक्षा में यातायात से जुड़े पूछ लिए जाते हैं यह सवाल

Road Accident पर कैसे लिखें 300 शब्द का निबंध

Essay on Road Accident: पुणे में हाल ही में Porsche Accident हुआ था, यह केस न सिर्फ नाबालिग द्वारा चलाई गई हाई स्पीड (160kmph) में Porsche Car से जुड़ा है, बल्कि इस केस में जज साहब द्वारा उस नाबालिग से 300 शब्दों का निबंध लिखवाकर उसे छोड़ (Bail) देना भी है। बता दें, Porsche कार बहुत महंगी कार में से एक है, सेलिब्रेटी भी खरीदने से पहले सोचते हैं। इस कार की कीमत 2.5 करोड़ से ज्यादा की है, हालांकि महंगी कार होने की वजह से यह केस लाइमलाइट में नहीं है। एजुकेशनल एंगल से देखें छोटे बड़े सभी को पता होना चाहिए कि बच्चों के लिए क्या है एक्सीडेंट के नियम? यूपीएससी व दूसरी प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर निबंध पूछ लिया जाता है, यदि यातायात पर निबंध लिखने को कहा जाए तो क्या करेंगे आप? चलिए जानें Porsche Accident से जुड़ा पूरा मामला और यातायात पर निबंध कैसे लिखें?

शॉर्ट में समझें क्या है मामला ?

पहले कम शब्दों में समझ लेते हैं कि मामला खबरों में क्यों है? बात पुणे, महाराष्ट्र की है, जहां 12वीं का रिजल्ट आने के बाद दो दोस्त जो कि नाबालिग थे, वे Porsche Taycan Car से कहीं तेज रफ्तार में जा रहे थे, उस दौरान रास्ते में एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आईटी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों (Software Engineer) की मौत हो गई। इस सिलसिले में एक वीडियो में आया कि Porsche कार में बैठे दोनों किशोर, किसी ऐसी जगह से आ रहे थे, जहां उन्होंने एल्कोहल लिया था। चौंकाने वाली बात तब हुई जब जज साहब से इस शर्त पर उस लड़के को छोड़ दिया कि वो 15 दिनों तक येरवडा ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करेगा और रोड एक्सीडेंट को लेकर 300 शब्द का निबंध लिखेंगा, जो कि उसने लिख दिया, और उसे जाने दिया गया।

नाबालिग का मतलब क्या होता है?

यदि आपने 18 की उम्र पूरी नहीं की है, तो आप नाबालिग कहलाएंगे। पुणे में हाल ही में Porsche Accident में जिस लड़के का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आ रहा है, उसके 18 साल पूरे होने में महज कुछ माह बचे थे, ऐसे में वह भी नाबालिग कहलाएगा।

End Of Feed