Sick Leave Application: तबियत खराब होने पर स्कूल में कैसे लिखें एप्लीकेशन, यह है छोटा और बेस्ट सैंपल

How to write Sick Leave Application: एक स्कूली छात्र को तबियत खराब होने पर कैसे लिखना चा​हिए एप्लीकेशन लेटर? अक्सर छात्र जीवन में ऐसी स्थिति आती है जब बच्चों को कोई बीमारी घेर लेती है, ऐसे मेंं उन्हें स्कूल में एप्लीकेशन देने की जरूरत होती है। इस लेख से जानें Sick Leave Application लिखने का क्या है सही तरीका।

तबियत खराब होने पर स्कूल में आवेदन कैसे दें (image - meta ai and canva)

How to write Sick Leave Application for School: स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्कूल में एप्लीकेशन कैसे लिखें? यह सवाल छात्र जीवन में एक न एक बार जरूर आता है, और कई छात्र अपने मन से कैसे भी लिख देते हैं, लेकिन हर चीज का एक तरीका होता है। इसीलिए आज जानेंगे तबियत खराब होने पर स्कूल में लिखित रूप से सूचित कैसे करें, क्या है आसान फॉर्मेट व Sick Leave Application लिखने का तरीका।
स्कूल में जब कोई छात्र Sick Leave Application लिखता है, तो पहले यह देखना होता है कि उसे आप (How to write Sick Leave Application to class teacher) क्लास टीचर के नाम लिख रहे हैं या प्रिंसिपल के नाम से। देखें Sick Leave Application format

Sick Leave Application Short Form:-

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
[स्कूल का नाम]
विषय: स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से दो दिन की छुट्टी के लिए आवेदन
End Of Feed