HP TET 2025 June Registration: एचपी टीईटी 2025 जून पंजीकरण शुरू, hpbose.org पर ऑनलाइन करें आवेदन

HP TET 2025 June Registration Online: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा, HP TET 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

hp tet June Registration  Begins Today

एचपी टीईटी 2025 जून पंजीकरण hpbose.org पर शुरू

HP TET 2025 June Registration Online: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा, HP TET 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org पर अपने HP TET 2025 June Registration Form जमा कर सकते हैं।

HP TET 2025 June Registration Date

पंजीकरण लिंक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 के बीच सक्रिय रहेगा। हालांकि, उम्मीदवार विलंब शुल्क का भुगतान करके 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

HP TET 2025 June Registration कैसे करें?

HP TET 2025 Application Form भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करवाएं और ऑनलाइन आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड नोट करेंं।
  • विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें, फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • विवरण की दोबारा जांच करें और फॉर्म जमा करें, और इसका प्रिंटआउट ले लें।
विषय तारीख समय
TGT (Arts) 1-Jun-25 10:00 AM to 12:30 PM
TGT (Medical) 1-Jun-25 2:00 PM to 4:30 PM
JBT 7-Jun-25 10:00 AM to 12:30 PM
TGT (Sanskrit) 7-Jun-25 2:00 PM to 4:30 PM
TGT (Non-Medical) 8-Jun-25 10:00 AM to 12:30 PM
TGT (Hindi) 8-Jun-25 2:00 PM to 4:30 PM
Special Educator TET (Pre-primary to Class V) 11-Jun-25 10:00 AM to 12:30 PM
Special Educator TET (Class VI to XII) 11-Jun-25 2:00 PM to 4:30 PM
Punjabi 14-Jun-2510:00 AM to 12:30 PM
Urdu 14-Jun-25 2:00 PM to 4:30 PM
HP TET 2025 June Registration Online

आवेदन सुधार विंडो 4 मई से 6 मई, 2025 के बीच सक्रिय रहेगी। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि श्रेणी और उप-श्रेणी को छोड़कर सभी विवरणों में सुधार किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited