HP TET Exam 2023: हिमाचल टीईटी एग्जाम के लिए इस डेट तक करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

HP TET Exam 2023, Himachal TET Exam 2023 Date: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) के लिए hpbose.org पर आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां एग्जाम डेट सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

HP TET November 2023

HP TET November 2023

HP TET Exam 2023, Himachal TET Exam 2023 Date: एचपी टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा (Himachal TET November Exam 2023) के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर 30 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

HP TET Exam 2023 Date: नवंबर में होगी टीईटी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एचपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 27 नवंबर, 3 दिसंबर और 9 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, एचपी टीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

HP TET November 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई

एचपी टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply for HP TET November Exam 2023

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • फिर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर एचपी टीईटी नवंबर 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
Himachal TET Exam 2023: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी एचपी टीईटी नवंबर एग्जाम 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited