HP TET Registration 2023: हिमाचल टीईटी परीक्षा के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
HPBOSE HP TET Registration 2023: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण की लास्ट डेट आज यानी 2 नवंबर 2023 है। ऐसे में यदि आपने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आप एचपीटीआई के लिए योग्यता, आयु सीमा जान सकते हैं।
HP TET Registration 2023: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए करें आवेदन
HPBOSE HP TET Registration 2023: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा को लेकर बिग (HPBOSE TET Registration) अपडेट है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (HPTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज यानी 2 नवंबर 2023, गुरुवार (HPBOSE TET Online Registration) को है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक टीईटी परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वो ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।संबंधित खबरें
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा 26 नवंबर, 27 नवंबर, 3 दिसंबर और 9 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के 4 से 5 दिनों से पहले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए हैं तो नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।संबंधित खबरें
HPBOSE TET Registration 2023: एचपी टीईटी के लिए योग्यतायहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
HP TET Registration 2023 Apply Online- hpbose.org पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर HPBOSE Himachal Pradesh TET Rgistration 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
HPTET Registration 2023: आवेदन शुल्कएचपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज शुल्क का निर्धारम किया गया है। आरक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों यहां आवेदन करने के लिए 800 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited