HPOSE 10th 12th Result 2023: हिमाचल बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट, hpbose.org पर इस दिन होगा जारी

HPOSE 10th 12th Result 2023, HP Board Result 2023 Date and Time: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जल्द जारी किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन मार्च में किया गया था।

HPBOSE 10th 12th Result 2023

HPOSE 10th 12th Result 2023, HP Board Result 2023 Date and Time: हिमाचल बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई में ही जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने भी एचपी बोर्ड परीक्षा (HP Board Exam 2023) में भाग लिया है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

HP Board Class 10th 12th Result 2023: मार्च में हुई एचपी बोर्ड परीक्षा

हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 31 मार्च तक किया गया था। जबकि, 12वीं की परीक्षा 10 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर हुई। बोर्ड की तरफ से अब जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। दो से अधिक विषय में पासिंग मार्क्स न मिलने पर स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा।

End Of Feed