HSBTE Result 2025: जारी हुआ डिप्लोमा कोर्स के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम, hsbte.org.in से करें चेक

HSBTE Result 2025 Diploma Link: हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (HSBTE) ने दिसंबर 2024 में आयोजित डिप्लोमा कोर्स के सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hsbte.org.in के अलावा खबर में दिए लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

HSBTE Result 2025

HSBTE Result 2025

HSBTE Result 2025 Diploma Pdf Download: हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (HSBTE) ने दिसंबर 2024 में आयोजित डिप्लोमा कोर्स के सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hsbte.org.in के अलावा खबर में दिए (HSBTE Result 2025 Diploma Link) लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के ज़रिए लॉग इन करके नतीजे देख सकेंगे।

छात्रों को अपने BTE Haryana Result 2025 की अच्छी तरह से समीक्षा करने की जरूरत है। परिणाम में छात्र का नाम, पिता का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, सेमेस्टर और विषय के नाम के साथ-साथ उनके संबंधित कोड, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, अधिकतम अंक और पास/फेल की स्थिति जैसी आवश्यक जानकारी होगी।

HSBTE Result 2025 Diploma How to Check

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से HSBTE Result 2025 Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • HSBTE Result 2025 Website hsbte.org.in पर जाएं।
  • Exam सेक्शन पर जाएं और Result चुनें।
  • "HSBTE Result 2025 Link" पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और "Show" पर क्लिक करें।
  • HSBTE Result 2025 Diploma Pdf स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • HSBTE Result 2025 Diploma Pdf Download करें।

HSBTE Result 2025 Diploma Pdf Download Link

हरियाणा अधिनियम संख्या 19 के तहत 2008 में स्थापित हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (HSBTE), इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, फार्मेसी, प्रबंधन और लेखा और अनुप्रयुक्त कला और शिल्प सहित कई विषयों में डिप्लोमा शिक्षा की देखरेख करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited