होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

HSBTE Result 2025: जारी हुआ डिप्लोमा कोर्स के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम, hsbte.org.in से करें चेक

HSBTE Result 2025 Diploma Link: हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (HSBTE) ने दिसंबर 2024 में आयोजित डिप्लोमा कोर्स के सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hsbte.org.in के अलावा खबर में दिए लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

HSBTE Result 2025HSBTE Result 2025HSBTE Result 2025

HSBTE Result 2025

HSBTE Result 2025 Diploma Pdf Download: हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (HSBTE) ने दिसंबर 2024 में आयोजित डिप्लोमा कोर्स के सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hsbte.org.in के अलावा खबर में दिए (HSBTE Result 2025 Diploma Link) लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के ज़रिए लॉग इन करके नतीजे देख सकेंगे।

छात्रों को अपने BTE Haryana Result 2025 की अच्छी तरह से समीक्षा करने की जरूरत है। परिणाम में छात्र का नाम, पिता का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, सेमेस्टर और विषय के नाम के साथ-साथ उनके संबंधित कोड, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, अधिकतम अंक और पास/फेल की स्थिति जैसी आवश्यक जानकारी होगी।

HSBTE Result 2025 Diploma How to Check

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से HSBTE Result 2025 Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

End Of Feed