HSSC CET Mains Exam: हरियाणा CET मेंस परीक्षा देने वालों को झटका, सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा स्थगित
HSSC CET Mains Exam 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की CET के मेंस एग्जाम की 5 अगस्त को सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा स्थगित हुई। कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी करके सूचना दी।
HSSC CET Mains Exam 2023 Cancelled
HSSC CET Mains Exam 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की CET के मेंस एग्जाम की 5 अगस्त को सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा स्थगित हुई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी करके सूचना दी है कि आज होने वाली CET Mains Exam 2023 की सुबह के सत्र की परीक्षा अब नहीं होगी। जानकारी के अनुसार, कैटेगरी 56 की 5 अगस्त की सुबह होने वाला पेपर अगले आदेश तक स्थगित हुआ है।
हरियाणा में 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को मेंस एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है।हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने CET के मेंस एग्जाम पर स्टे लगाया है। सरकार ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले को डीवी में चुनौती दी है। वहीं सरकार की याचिका पर डीवी में कल सुबह मामले में सुनवाई होगी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से इस परीक्षा पर रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा आयोजित करने को कहा है। बता दें कि हरियाणा के 5 जिलों-पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। आयोग ने कैटेगरी 56 की 5 अगस्त की सुबह होने वाली परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited