HSSC Group C Exam Date 2023: जारी हुआ हरियाणा ग्रुप सी परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें सबसे पहले

HSSC Group C Exam Date 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का पहला शेड्यूल जारी कर दिया है। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

HSSC Group C Exam Date 2023

HSSC Group C Exam Date 2023: घोषित हुआ हरियाणा ग्रुप सी की परीक्षा का शेड्यूल

HSSC Group C Exam Date 2023: हरियाणा सरकार में ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का पहला शेड्यूल जारी कर (HSSC Group C Exam Schedule) दिया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार 1 से 2 जुलाई के बीच पहले फेज की लिखित परीक्षा आयोजित (Haryana Group C Exam Date) की जाएगी।

बता दें इसके लिए प्रवेश पत्र 28 जून को जारी कर (HSSC Group C Exam date) दिया जाएगा। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड व एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें। यहां आप परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूलहरियाणा स्टाफ सिलेक्शन द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप सी की परीक्षा 1 जुलाई को पहली पाली में 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 8 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। वहीं 2 जुलाई को होने वाली परीक्षा शाम 03 बजकर 15 मिनट से 5 बजे तक निर्धारित होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 2:30 तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके लिए 28 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

HSSC Group C Admit Card 2023: यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
  • hssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर HSSC Haryana Group D Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें या फिर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

HSSC Group C Exam Date: कुल इतने पदों पर वैकेंसीहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया आरं हुई थी। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2023 थी। हालांकि बाद में इसमें बदलाव किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 31000 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited