HTET Notification 2023: हरियाणा टीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार, जानें कब तक होगा जारी

HTET Notification 2023, Haryana TET Notification 2023 Date: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जल्द जारी किया जाएगा। वहीं, यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है।

HTET Notification 2023

HTET Notification 2023, Haryana TET Notification 2023 Date: हरियाणा टीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana TET 2023) का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

HTET Exam Date 2023: दिसंबर में होगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित कर दी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा। वहीं, इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है। बता दें कि हरियाणा टीईटी में कुल 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Haryana HTET Notification 2023: कब आएगा नोटिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा टीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

End Of Feed