HTET 2024 Exam Postponed: स्थगित हो गई हरियाणा टीईटी परीक्षा, जानें कब होगा एग्जाम
Haryana TET 2024 Exam Postponed: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की तरफ से हरियाणा टीईटी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ है। बता दें कि परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर 2024 को होने वाली थी।
हरियाणा टीईटी परीक्षा स्थगित
Haryana TET 2024 Exam Postponed: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की तरफ से हरियाणा टीईटी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ है। बता दें कि परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर 2024 को होने वाली थी। हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स वेबसाइट bseh.org.in पर एग्जाम की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
हरियाणा टीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 नवंबर 2024 तक का समय मिला था। इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर के पहले हफ्ते में होना था। अब इस परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
HTET Exam Postponed Notice ऐसे करें चेक
- नोटिस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Press Note Regarding Postpone of HTET-2024 के लिंक पर जाना होगा।
- अब एग्जाम नोटिस पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- एग्जाम डिटेल्स चेक करने के बाद प्रिंट ले सकते हैं।
HTET New Exam Date Notice
कब होगी परीक्षा?
हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित नहीं हुई है। शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना था। जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार लेवल 3 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित की गई थी। वहीं, लेवल 2 और लेवल 1 की परीक्षाएं क्रमशः 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Delhi NCR School Latest Update: दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में फिर से खुलेंगे स्कूल? यहां जानिए ताजा अपडेट
CSIR NET 2024 December Notification Date: सीएसआईआर नेट दिसंबर का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कैसे करें चेक
Noida School Closed News: प्रदूषण के बीच नोएडा के स्कूलों के लिए नया आदेश, हाईब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेज
BPSC 69th Final Result 2024: जारी हुआ बीपीएससी 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, bpsc.bih.nic.in से करें चेक
ICAI CA Exam Postponed: सीए जनवरी की फाउंडेशन परीक्षा हुई स्थगित, जानें किस दिन होगा एग्जाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited