IAF Agniveer Recruitment 2023: जारी हुआ एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता से लेकर सैलरी तक सारी डिटेल्स

IAF Agniveer Recruitment 2023, Airforce Agniveer Notification 2023: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन और वेतन से जुड़ी सारी जानकारी चेक कर सकते हैं।

IAF Agniveer Recruitment 2023

IAF Agniveer Recruitment 2023

IAF Agniveer Recruitment 2023, Airforce Agniveer Notification 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 अगस्त निर्धारित की गई है।

IAF Agniveer Bharti 2023: कितना मिलेगा वेतन

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले साल 30000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, दूसरे साल 33000, तीसरे साल 36500 और चौथे साल 40000 रुपए महीने सैलरी (IAF Agniveer Salary) मिलेगी।

IAF Agniveer Notification 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा 12वीं पास या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

Airforce Agniveer Recruitment 2023: क्या होनी चाहिए आयु

आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

IAF Agniveer Online Form 2023: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई से 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited