IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024: जारी हुआ IAF अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें कब से है परीक्षा
IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024 Download Link: भारतीय वायु सेना ने IAF अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 agniveervayu.cdac.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका, सीधा लिंक व परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं।
आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024
IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024 Download Link: भारतीय वायु सेना में बनना है अग्निवीर, तो आ गई है परीक्षा की घड़ी। भारतीय वायु सेना ने IAF अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, वे यहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका, सीधा लिंक व परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं। बता दें ये Agniveer Vayu Intake 01/2025 चरण II की परीक्षा है।
IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024 Download Website
आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड 2024 को आधिकारिक वेबसाइट - agniveervayu.cdac.in पर जारी किया गया है, आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024 Download कर सकते हैं।
IAF की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है, "Agniveer Vayu Intake 01/2025 के लिए चरण-II परीक्षण के पहले बैच के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध हैं।" जानें कैसे करें डाउनलोड
IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024 How to Download
- सबसे पहले agniveervayu.cdac.in पर जाएं
- होमपेज पर, IAF Agniveer Vayu Admit Card 2024 Download Link पर जाएं।
- एक नई वेबसाइट खुलेगी।
- अपना उपयोगकर्ता नाम/ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
IAF Agniveer Vayu selection process, कब शुरू होगा दूसरा बैच
IAF 29 जुलाई, 2024 को दूसरे बैच के लिए हॉल टिकट जारी करेगा। IAF अग्निवीर वायु चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है - चरण 1 एक ऑनलाइन परीक्षा है, चरण 2 में भी ऑनलाइन परीक्षा है और इसके बाद शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) और अनुकूलन क्षमता परीक्षण (Adaptability Test) 1 और 2 शामिल हैं, और चरण 3 मेडिकल टेस्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited