Inspirational Story: 21 की उम्र में ऑटो वाले के बेटे ने क्रैक कर डाली UPSC परीक्षा, बना सबसे कम उम्र का IAS

IAS Ansar Shaikh Inspirational Story: प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। इस बात को साबित कर दिखाया अंसार शेख ने। गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख ने 21 की उम्र में UPSC परीक्षा के पहले प्रयास में आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

IAS Ansar Shaikh Inspirational Story

IAS Ansar Shaikh Inspirational Story

IAS Ansar Shaikh Inspirational Story: प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। इस बात को साबित कर दिखाया अंसार शेख ने। सबसे कम उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने अंसार शेख के पिता ऑटो चलाया करते थे। फीस भरने के पैसे नहीं थे तो दोस्तों ने मदद की। गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख ने 21 की उम्र में पहले प्रयास में आईएएस बनकर इतिहास रच दिया। सबसे कम उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने अंसार शेख के सफल होने की कहानी काफी प्रेरणादायक है।

गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख ने 21 की उम्र में UPSC परीक्षा के पहले प्रयास में आईएएस बनकर इतिहास रच दिया। अंसार शेख मूल रूप से महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मराठवाड़ा में ऑटो रिक्शा चलाते थे। परिवार भयंकर गरीबी से जूझ रहा था। उनकी दो बहनों की शादी कम उम्र में हो गई थी और छोटा भाई भी पढ़ाई-लिखाई छोड़कर काम में लग चुका था। रिश्तेदारों ने अंसार की भी पढ़ाई छुड़ाकर काम में लगाने की सलाह दी।

Motivational Story: 5 डॉक्टर जो बन गए IAS, लाखों की नौकरी छोड़ी पास की UPSC परीक्षा

पिता कटवाने पहुंचे थे नाम

इसके बाद अंसार के पिता उनका स्कूल से नाम कटवाने पहुंच गए थे। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने समझाया कि अंसार पढ़ने में होशियार है, इसे आगे पढ़ाना चाहिए। अंसार शेख ने 12वीं क्लास में 91 फीसदी मार्क्स पाए और ग्रेजुएशन में 73 फीसदी नंबर आए। उन्होंने पुणे के फॉर्ग्यूसन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री ली।

पहले प्रयास में 361 वीं रैंक

अंसार शेख ने एक साल कोचिंग की और तीन साल तक जमकर तैयारी की। इसके बाद वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठे। यूपीएससी के पहले प्रयास में अंसार शेख 361 रैंक हासिल करके 21 साल की उम्र में देश के सबसे कम आयु के आईएएस बन गए। गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख के पास जब फीस भरने के पैसे नहीं थे तो दोस्तों ने मदद की। पिता के भरोसे और दोस्तों की मदद का कर्ज उन्होंने आईएएस बनकर उतार दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited