IAS Ansar Shaikh Success story: पिता चलाते थे ऑटो, 21 की उम्र में बेटा बना देश का सबसे कम उम्र का IAS

IAS Ansar Shaikh Success story Youngest IAS of India: सबसे कम उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने अंसार शेख के सफल होने की कहानी काफी प्रेरणादायक है। आईएएस अधिकारी बने अंसार शेख के पिता ऑटो चलाया करते थे। फीस भरने के पैसे नहीं थे तो दोस्तों ने मदद की। गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख ने 21 की उम्र में पहले प्रयास में आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

IAS Ansar Shaikh Success story

IAS Ansar Shaikh Success story Youngest IAS of India: गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख के पास जब फीस भरने के पैसे नहीं थे तो दोस्तों ने मदद की। पिता के भरोसे और दोस्तों की मदद का कर्ज उन्होंने आईएएस बनकर उतार दिया। आईएएस सक्सेस स्टोरी में आज हम बात करेंगे अंसार शेख की। अंसार शेख मूल रूप से महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मराठवाड़ा में ऑटो रिक्शा चलाते थे। गरीबी में पले, संघर्ष कर पढ़े अंसार शेख ने 21 की उम्र में पहले प्रयास में आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

संबंधित खबरें

Ansar Shaikh Family: भयंकर गरीबी से जूझा परिवार

संबंधित खबरें

देश के सबसे कम उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने अंसार शेख के सफल होने की कहानी (IAS Success Story) काफी प्रेरणादायक है। आईएएस अधिकारी बने अंसार शेख के पिता ऑटो चलाया करते थे। फीस भरने के पैसे नहीं थे तो दोस्तों ने मदद की। परिवार भयंकर गरीबी से जूझ रहा था। उनकी दो बहनों की शादी कम उम्र में हो गई थी और छोटा भाई भी पढ़ाई-लिखाई छोड़कर काम में लग चुका था। रिश्तेदारों ने अंसार की भी पढ़ाई छुड़ाकर काम में लगाने की सलाह दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed