Success Story: पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया, बेटी ने DM बनकर मान बढ़ाया, दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा
IAS Anuradha Pal Inspirational Story: आज हम आपको आईएएस अनुराधा पाल की सफलता की कहानी बताएंगे जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। आईएएस अनुराधा पाल मूलत: हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे।
IAS Anuradha Pal Motivational Story
IAS Anuradha Pal Success Story: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों की कहानियां प्रेरणा देने वाली होती हैं। कुछ अभ्यर्थी विपरीत परिस्थितियों में, संसाधनों के अभाव में सफलता हासिल करते हैं और प्रेरणा बन जाते हैं। आज हम आपको आईएएस अनुराधा पाल की सफलता की कहानी बताएंगे जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। आईएएस अनुराधा पाल मूलत: हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे।
पिता ने दूध बेचकर किया पालन पोषण
आईएएस अनुराधा पाल वर्तमान में उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी हैं। वह मूलत: हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार गरीब था, बचपन गरीबी में बीता। संसाधनों का अभाव था इसलिए अनुराधा ने पढ़ाई के साथ नौकरी भी की।
नवोदय स्कूल से की पढ़ाई
अनुराधा पाल ने हरिद्वार के नवोदय विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की। स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद अनुराधा अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए दिल्ली चली आईं। यहां उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग किया। 2008 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद टेक महिंद्रा कंपनी में सेलेक्शन हो गया लेकिन उन्हें चुंकि आईएएस बनना था इसलिए उन्होंने नौकरी से रिजाइन कर दिया। वह कोचिंग की फीस भरने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थीं। इसके बाद उन्होंने तीन साल तक कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की में बतौर लेक्चरर पढ़ाया!
दो बार क्रैक की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
साल 2012 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्लीयर की लेकिन 451वीं रैंक आई। इस वजह से उन्हें आईएएस कैडर नहीं मिला। अनुराधा पाल ने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। साल 2015 में उन्होंने ऑल इंडिया 62वीं रैंक हासिल की और इस बार उनका आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ। वह वर्तमान में उत्तराखंड में बागेश्वर की जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Bihar Police Constable Result 2024 Date: बिग अपडेट! अगले सप्ताह इस दिन जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट
CBSE Date Sheet 2025: जारी होने जा रही सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
REET Notification 2025: खत्म हुआ इंतजार! इस तारीख को जारी होगा रीट नोटिफिकेशन, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SSC CHSL Admit Card 2024: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 2 सिटी स्लिप, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड
Success Story: गांव से निकलकर बनाई पहचान, सरकारी स्कूल से तय किया ग्लैमर की दुनिया तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited