IAS HS Keerthana Success story: 15 फिल्में करने के बाद छोड़ा सिनेमा, UPSC पास कर एक्ट्रेस बन गई IAS
IAS HS Keerthana Success story : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एच एस कीर्थना ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने फिल्मों में एक सफल करियर होने के बावजूद आईएएस बनने का सपना पूरा किया। आइये जानते हैं उनकी सफलता की कहानी।
IAS HS Keerthana Success story
IAS HS Keerthana Success story : फिल्मों में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को आपने आईएएस और आईपीएस की भूमिका में देखा है लेकिन क्या कभी वास्तविक जीवन में किसी अभिनेत्री या अभिनेता के आईएएस बनने की कहानी आपने सुनी है? ऐसा कम ही सुनने को मिला है कि एक्टिंग करियर छोड़ किसी ने यूपीएससी की राह पकड़ी हो। आज हम आपको ऐसी ही एक अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 15 फिल्में करने के बाद छोड़ा सिनेमा और यूपीएससी पास कर आईएएस बन गई।
UPSC Success Story: दिलचस्प है सफलता की कहानी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एच एस कीर्थना ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने फिल्मों में एक सफल करियर होने के बावजूद आईएएस बनने का सपना पूरा किया। आइये जानते हैं उनकी सफलता की कहानी। यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इसे क्रैक करना सबके बस की बात नहीं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एच एस कीर्थना ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने फिल्मों में एक सफल करियर होने के बावजूद आईएएस बनने का सपना पूरा किया। कई फिल्में और टीवी शो करने वाली बाल कलाकार एच एस कीर्थाना टीवी की चकाचौंध दुनिया को छोड़ यूपीएससी की तैयारी में अपना समय लगा दिया।
उन्होंने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। पांच बार लगातार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी!उन्होंने 2011 में पहली बार कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी। दो साल तक वह केएएस अफसर के रूप में काम करती रहीं और साल 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में बैठीं।
UPSC Rank: छठे प्रयास में मिली 167वीं रैंक
हालांकि, पांच प्रयास के बाद साल 2020 में उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली। वह 167वीं रैंक के साथ आईएएस अफसर बनी। उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मांड्या जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर हुई। वह गंगा-यमुना, सर्कल इंस्पेक्टर, लेडी कमिश्नर, मुदिना आलिया, उपेन्द्र, ए, हब्बा, डोरे, ओ मल्लिगे जैसे लोकप्रिय दैनिक सीरियल्स और जननी, पुतानी और चिगुरु जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आईं। यूपीएससी की परीक्षा निकालना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत जारी रखते हुए परीक्षा पास की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited