Video: जब किसान का बेटा IAS बनकर पहली बार पहुंचा अपने गांव, गाड़ियों का काफिला देख रह जाएंगे हैरान
IAS Inspirational Video: कुलदीप पटेल साल 2023 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस बीच कुलदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में था। जिसमें आईएएस बनने के बाद पहली बार गांव आने पर ग्रामीणवासी उनका भव्य स्वागत करते दिख रहे हैं।
IAS Inspirational Video: जब किसान का बेटा आईएएस बनने के बाद पहुंचा अपने घर
IAS Inspirational Video, IAS Kuldeep Patel Video: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल (IAS Kuldeep Patel Success Story) होते हैं। हालांकि सेलेक्शन महज कुछ ही एस्पिरेंट्स का हो (IAS Inspirational Video) पाता है। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे, जिसने महज 22 वर्ष की उम्र में पहले ही अटेम्प्ट में अपना परचम लहरा (Success Story In Hindi) दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने पहले ही प्रयास में 181वीं रैंक भी हासिल की है। जी हां यहां हम साल 2023 बैच के आईईएस अधिकारी कुलदीप पटेल की बात कर रहे हैं।
इस बीच कुलदीप पटेल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव जाते हुए दिख रहे हैं। गांव पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। समाज के बड़े बुजुर्गों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर कुलदीप का स्वागत किया। इस बीच गाड़ियों का बड़ा काफिला देखने को मिल रहा है। ढ़ोल नगाड़ के साथ लोगों ने अपनी खुशियां जाहिर की।
छतरपुर जिले से रखते हैं ताल्लुक कुलदीप छतरपुर जिले के राजौरा गांव के रहने वाले हैं। कुलदीप के पिता एक किसान हैं। वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका पूरा परिवार मिट्टी व खपरैल के बने घर में रहता है। इस घर ने काफी मजबूरी, गरीबी और लाचारी देखी है। लेकिन अब इसी घर का लड़का ना केवल अपने परिवार का बल्कि पूरी पीढ़ी का किस्मत बदलने जा रहा है। हालांकि कुलदीप के लिए इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था। लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी और मजबूद इरादे व संघर्ष के दम पर मुकाम हासिल किया।
सोशल मीडिया पर चर्चा मेंकुलदीप पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग कुलदीप को शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कुलदीप ने बताया था कि मेरे प्रेरणा मेरे दादाजी रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब मैं छोटा था तो वह अक्सर एक कहानी सुनाया करते थे कि, छतरपुर जिले में राधेश्याम नाम के एक डीएम हुआ करते थे। वह उनकी बहुत तारीख करते थे।उन्होंने कहा बस यहीं से मेरे अंदर आईएएस बनने की ललक जाग उठी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UP School Closed Update: ठंड का कहर! क्या नोएडा गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, विंटर वेकेशन कब तक
RPF Constable Application Status 2025: जारी हुआ आरपीएफ कांस्टेबल एप्लीकेशन स्टेट्स, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
SSC MTS Havaldar Result 2024 Live: जारी होने जा रहा एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट, जानें कितना होगा कट ऑफ मार्क्स
UP Police Constable PET 2024: जारी हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited