IAS Renu Raj Success Story: लेडी डॉक्टर पर सवार हुआ यूपीएससी का जुनून, पहले ही प्रयास में IAS बनकर रचा इतिहास

IAS Renu Raj Success Story in Hindi: IAS अधिकारी डॉक्टर रेनू राज वर्तमान में केरल में अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर के रूप में काम कर रही हैं। UPSC के जुनून के कारण उन्होंने डॉक्टरी छोड़ दी थी और पहले प्रयास में दूसरी रैंक लाकर इतिहास रच दिया।

IAS Renu Raj Success Story

IAS Renu Raj Success Story in Hindi: यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस बनना सबके बस की बात नहीं होती है। हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन इसमें चंद लोगों को सफलता मिलती है। कुछ लोगों को कई मौके मिलते हैं लेकिन सफलता हासिल नहीं होती है, वहीं कुछ ऐसे प्रतिभाशाली होते हैं जो पहले ही प्रयास में इतिहास रच देते हैं। आइए कुशल आईएएस अधिकारी डॉ. रेनू राज की सफलता की कहानी के बारे में जानते हैं।

IAS अधिकारी डॉक्टर रेनू राज भी उन्हीं प्रतिभाशाली युवाओं में शामिल थीं जिन्होंने पहली बार में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। रेनु राज वर्तमान में केरल में अलाप्पुझा के जिला कलेक्टर के रूप में काम कर रही हैं। UPSC के जुनून के कारण उन्होंने डॉक्टरी छोड़ दी थी और पहले प्रयास में दूसरी रैंक लाकर इतिहास रच दिया।

मेडिकल प्रैक्टिस कर रही थीं रेनु राज

End Of Feed