IAS Arti Dogra Success story: साढ़े 3 फीट का कद लेकिन हौसले आसमान जैसे, UPSC में 56वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

IAS Arti Dogra Success story: आपने तमाम आईएएस अधिकारियों के सफलता की कहानी सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको जो कहानी बता रहे हैं वो काफी अलग है। साढ़े 3 फीट हाइट वाली जिस आरती डोगरा का स्कूल-कॉलेज में मजाक बना, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में 56वीं रैंक लाकर मजाक बनाने वालों की बोलती बंद कर दी।

IAS Arti Dogra Success story

IAS Arti Dogra Success story in Hindi: आपने तमाम आईएएस अधिकारियों के सफलता की कहानी सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको जो कहानी बता रहे हैं वो काफी अलग है। कद नहीं काम बोलता है..., इस बात को साबित कर दिया है साढ़े 3 फीट हाईट वाली आईएएस आरती डोगरा ने। स्कूल-कॉलेज में उनके कद का मजाक बना तो यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में 56वीं रैंक लाकर मजाक बनाने वालों की बोलती बंद कर दी।

साढ़े 3 फीट हाईट वाली आईएएस आरती डोगरा का स्कूल कॉलेज में मजाक बनता था लेकिन उस वक्त उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और साल 2006 में पहले प्रयास में 56वीं रैंक लाकर मजाक बनाने वालों की बोलती बंद कर दी।

डीयू से की ग्रेजुएशन

आरती का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले में हुआ था। आरती अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता राजेन्द्र डोगरा पेश से कर्नल और मां कुमकुम स्कूल प्रिसिंपल हैं। आरती की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की। पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए वापस देहरादून गई डीएम मनीषा से मिलीं। यहां से उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा मिली।

End Of Feed