Success Story: कमजोर अंग्रेजी के चलते उड़ता था मजाक, UPSC के पहले प्रयास में 50वीं रैंक लाकर IAS बनीं सुरभि

IAS Surabhi Gautam Success Story in Hindi, UPSC Tips: यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 50वीं रैंक लाकर इतिहास रचने वाली IAS सुरभि गौतम का सफर आसान नहीं रहा। हिंदी मीडियम की स्टूडेंट सुरभि अंग्रेजी में थीं कमजोर, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

IAS Surabhi Gautam Success Story in Hindi

IAS Surabhi Gautam Success Story in Hindi, UPSC Tips in Hindi: प्रतिभा किसी संसाधन का मोहताज नहीं होती है। होनहार ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले भी होते हैं।अंग्रेजी में हाथ तंग होने वाले भी सफलता का परचम लहराते हैं। इस बात को साबित कर दिखाया मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमदरा गांव की रहने वाली सुरभि गौतम ने। यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 50वीं रैंक लाकर इतिहास रचने वाली IAS सुरभि गौतम का सफर आसान नहीं रहा। हिंदी मीडियम की स्टूडेंट सुरभि अंग्रेजी में थीं कमजोर, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

कौन हैं आईएएस सुरभि गौतम

आईएएस अफसर सुरभि गौतम मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमदरा गांव की रहने वाली हैं। उनकी स्कूल लेवल की पढ़ाई-लिखाई गांव के ही स्कूल से हुई। 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 93.4% नंबर हासिल किया। गणित में तो 100 में 100 नंबर थे।यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 50वीं रैंक लाकर इतिहास रचने वाली IAS सुरभि गौतम का सफर आसान नहीं रहा। सुरभि गौतम के 12वीं में इसके बावजूद काफी अच्छे मार्क्स आए लेकिन वह रूमेटिक बुखार से गंभीर रूप से पीड़ित थीं। उन्हें हर 15 दिन में गांव से 150 किलोमीटर दूर जबलपुर इलाज के लिए जाना पड़ता था।

End Of Feed