Success Story: हादसे में खो दिए हाथ और पैर, व्हील चेयर पर बैठ तीन उंगलियों से दिया UPSC और IAS बन गए सूरज

Suraj Tiwari IAS Success story: एक रेल हादसे में दोनों पैर और एक हाथ खो चुके सूरज तिवारी ने यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया है। मैनपुरी के सूरज तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 971वीं रैंक हासिल की थी।

Suraj Tiwari IAS Success story

IAS Suraj Tiwari Success Story: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों... ये पंक्तियां मैनपुरी के सूरज तिवारी पर सटीक बैठती हैं। एक रेल हादसे में दोनों पैर और एक हाथ खो चुके सूरज तिवारी ने यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया है।दर्द को अपनी ताकत बना सूरज तिवारी ने जो कारनामा किया, उसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 (यूपीएससी) में मैनपुरी जिले के कुरावली तहसील के मोहल्ला घरनाजपुर के रहने वाले सूरज तिवारी ने 971वीं रैंक हासिल की थी। सूरज तिवारी मैनपुरी जिले के कुरावली तहसील के मोहल्ला घरनाजपुर के रहने वाले राजेश तिवारी के बेटे हैं।

सूरज को शुरुआती झटका तब लगा जब वह सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए। बाद में, उन्होंने 2014 में राज्य बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पूरी की। इसके बाद

रेल हादसे में खोए पैर और एक हाथ

साल 2017 में वह बीएससी कर रहे थे। बता दें कि सूरज तिवारी 24 जनवरी 2017 को रेल से यात्रा कर रहे थे। दादरी में ट्रेन से यात्रा के वक्त उनके साथ एक दुर्घटना हुई जिसमें उन्होंने अपने दोनों पैरों के साथ-साथ अपने दाहिने हाथ और बाएं हाथ की दो अंगुलियों को खो दिया था। इस हादसे के बाद वह चार माह तक अस्पताल में रहे और करीब तीन माह तक बेड रेस्ट पर। इस भयानक हादसे के बाद उनका जज्बा नहीं टूटा और वह तैयारी में जुट गए। वर्ष 2018 में उन्होंने जेएनयू दिल्ली में नए सिरे से बीए में प्रवेश लिया। वहां से वर्ष 2021 में बीए पास किया और एमए के प्रवेश ले लिया।

End Of Feed