IAS Vijay Wardhan Success Story: एक दो नहीं, 35 बार झेला फेल होने का दर्द, नहीं मानी हार, दृढ़ निश्चय से बने IAS

UPSC Topper Vijay Wardhan Success Story in Hindi: IAS विजय वर्धन ने एक दो बार नहीं, बल्कि कुल 35 बार विभिन्न परीक्षाओं में फेल होने का दर्द झेला है। लेकिन उनकी दृढ़ निश्चय के आगे कोई नकारात्मकता टिक नहीं पाई, और उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर दिखाया।

IAS Vijay Wardhan Success Story: आईएएस विजय वर्धन की सफलता की कहानी

UPSC Topper IAS Vijay Wardhan Success Story in Hindi: सक्सेस स्टोरी हमेशा हमें प्रेरित करती है, परीक्षा पास करने वाले छात्रों का संघर्ष, उनकी कोशिशें, त्याग यह सब हमें सिखाती हैं, कि हमें लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किसी चमत्कार या पके पकाए फल मिल जाने का इंतजार नहीं करना है, बल्कि अटल निश्चिय ही हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचा सकता है, फिर चाहे हमारे पास कोई सुविधा हो या नहीं, या फिर रास्ते में कितने भी रोड़े या बाधाएं क्यों न आए, ऐसी ही सफलता की एक कहानी है IAS विजय वर्धन की।
संबंधित खबरें
IAS विजय वर्धन ने एक दो बार नहीं, बल्कि कुल 35 बार विभिन्न परीक्षाओं में फेल होने का दर्द झेला है। लेकिन उनकी दृढ़ निश्चय के आगे कोई नकारात्मकता टिक नहीं पाई, और उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर दिखाया। उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी, इस दौरान उन्होंने 104वीं रैंक हासिल की थी।
संबंधित खबरें
35 से अधिक परीक्षा में असफल -IAS Vijay Wardhan Inspiring Story
संबंधित खबरें
End Of Feed