IB ACIO Result 2024 Date: आने वाला है इंटेलिजेंस ब्यूरो में इस भर्ती का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

IB ACIO Tier 1 Result 2024 Date: गृह मंत्रालय द्वारा जारी आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जनवरी 2024 को हुआ था। रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने का आसान तरीका यहां देख सकते हैं।

IB ACIO का रिजल्ट कहां चेक करें

Intelligence Bureau ACIO Result 2024 Date: इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 /एग्जिक्यूटिव यानी IB ACIO भर्ती की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। आईबी एसीआईओ परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जनवरी 2024 को गृह मंत्रालय द्वारा किया गया था। अब रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जारी होगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। आईबी एसीआईओ रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी। वहीं, आईबी एसीआईओ टियर-2 का आयोजन मार्च माह में किए जाने की उम्मीद है।

कहां मिलेगा इंटेलिजेंस ब्यूरो रिजल्ट?

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर मौजूद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
  5. रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
इंटेलिजेंस ब्यूरो पासिंग मार्क्स क्या है?

आईबी एसीआईओ टियर-1 परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को अपने-अपने वर्ग के अनुसार न्यूनतम अंक लाने होंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। ओबीसी के लिए 34 प्रतिशत, EWS के लिए 35%, एससी और एसटी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत न्यूनतम अंक निर्धारित है

End Of Feed