IBPS Clerk PO Notification 2024: जारी होने वाला है आईबीपीएस क्लर्क और पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन, नोट करें एग्जाम डेट
IBPS Clerk, PO Notification 2024, IBPS RRB Clerk, PO Vacancy 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जल्द ही क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। उम्मीद है कि आईबीपीएस क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। जबकि पीओ की प्रारंभिक परीक्षाएं अक्टूबर में हो सकती है।
IBPS Clerk, PO Notification 2024: आईबीपीएस क्लर्क और पीओ का नोटिफिकेशन
IBPS Clerk, PO Notification 2024, IBPS RRB Clerk, PO Vacancy 2024: बैंक में क्लर्क और पीओ की नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जल्द ही आरआरबी प्रोबेशनरी ऑफिसर और आरआरबी क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने (IBPS Clerk Notification 2024) वाला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क और पीओ की परीक्षाएं अगस्त में (IBPS Clerk Vacancy) संभावित हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के क्लर्क और पीओ के पदों की रिक्तियों पर भर्ती (IBPS RRB PO Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यहां आप क्वालिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की तारीख जान सकेंगे।
IBPS Clerk, PO Exam Date 2024: कब होगी आईबीपीएस क्लर्क और पीओ की परीक्षाएंआधिकारिक जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कार्यालयों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 3, 5, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को संभावित है। अधिसूचना के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षाएं 24, 25 और 31 अगस्त को हो सकती है। मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। वहीं पीओ की प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जा सकती है। जबकि मुख्य परीक्षा नवंबर में हो सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन इस माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
IBPS Clerk, PO Qualification: क्वालिफिकेशन और एज लिमिटबीते वर्षों के आधार पर आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज भी होनी चाहिए। वहीं यहां आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
IBPS Clerk Exam Pattern: क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्नआईबीपीएस क्लर्क की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें अंग्रेजी लेंगवेज के 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
IBPS Mains Clerk Exam Pattern: मेन्स परीक्षा पैटर्नआईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो यहां 200 मार्क्स के कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस से 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश नंबर के 40 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर से 60 नंबर के 50 प्रश्न औक क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान रहे प्री और मेन्स दोनों में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। यहां प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई मार्क्स काटे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Maithili Sharan Gupt Poems: नर हो, न निराश करो मन को..., छात्रों को सफलता की राह दिखाती हैं मैथिलीशरण गुप्त की ये कविताएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited