IBPS Clerk XIII Recruitment 2023: IBPS का शाॅर्ट नोटिस जारी, भरे जाएंगे क्लर्क के 6000 पद, जानें कब जारी होगी विज्ञप्ति व कौन कर सकेगा आवेदन

IBPS Clerk XIII Recruitment 2023: आईबीपीएस ने क्लर्कों के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) के लिए एक संक्षिप्त सूचना (शाॅर्ट नोटिस) जारी की है। लिपिक संवर्ग पदों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से अगस्त/सितंबर और अक्टूबर 2023 में निर्धारित है।

IBPS Clerk XIII Recruitment 2023

आईबीपीएस ने जारी किया शाॅर्ट नोटिस

IBPS Clerk XIII Recruitment 2023: आईबीपीएस ने क्लर्कों के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) के लिए एक संक्षिप्त सूचना (शाॅर्ट नोटिस) जारी की है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 2024-25 की रिक्तियों के लिए भाग लेने वाले बैंकों में क्लर्कों की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है। प्रारंभिक और मुख्य चरणों सहित ऑनलाइन परीक्षा क्रमशः अगस्त/सितंबर 2023 और अक्टूबर 2023 के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित है। लिपिक संवर्ग पदों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से अगस्त/सितंबर और अक्टूबर 2023 में निर्धारित है।

IBPS CRP Clerk Recruitment 2023 Important Date

IBPS CRP Clerk Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई, 2023 से शुरू होगा, और ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023 है।

IBPS CRP Clerk Recruitment 2023 Exam Date

प्रारंभिक परीक्षा अगस्त/सितंबर 2023 में होने की उम्मीद है, जिसमें प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सितंबर/अक्टूबर 2023 में घोषित किया जाएगा, और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का अनंतिम आवंटन अप्रैल 2024 में होने की उम्मीद है।

IBPS CRP Clerk Recruitment 2023 Application Fee/ Age/ Eligibility

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अस्थायी रूप से 850/- रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 175/- रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2022 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू होगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर सिस्टम के संचालन और कामकाजी ज्ञान होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited