IBPS Exam 2023 Calendar: क्लर्क, आरआरबी, एसपीएल, पीओ परीक्षाओं की डेट ibps.in पर हुई जारी

IBPS Exam Calendar 2023: आईबीपीएस परीक्षा 2023 कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां पर आरआरबी, पीओ, क्लर्क और एसपीएल के लिए परीक्षा डेट्स को चेक कर सकते हैं और अन्य डिटेल्स को भी चेक यहां पर देखा जा सकता है। कैलेंडर में आगामी शेड्यूल के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

IBPS Exams 2023 Calendar

IBPS 2023 परीक्षा कैलेंडर

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस परीक्षा 2023 कैलेंडर जारी कर दिया है। आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल परीक्षा डेट्स के लिए ऑनलाइन सीआरपी के लिए अस्थाई कैलेंडर जारी किया गया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं। कैलेंडर के अनुसार, प्रारंभिक आरआरबी कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल 1 परीक्षा 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी।

अधिकारी स्केल 2 और स्केल 3 के लिए एकल परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक क्लर्क परीक्षा 26, 27 और 2 सितंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 23 सितंबर, 30 और 1 अक्टूबर, 2023 और मुख्य परीक्षा 5 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। विशेषज्ञ अधिकारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुसार यहां बताए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।

1. आवेदक का फोटोग्राफ - 20 केबी से 50 केबी तक .jpeg फाइल में

2. आवेदक के साइन - .jpeg फ़ाइल में 10 केबी से 20 केबी तक

3. आवेदक के अंगूठे का निशान - .jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी तक

4. फॉर्मेट के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई कॉपी, जो संबंधित विज्ञापन में उपलब्ध होगी - .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। इससे संबंधित ज्यादा विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट को चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited