IBPS PO Notification 2023: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ नोटिफिकेशन, 3049 पदों पर भर्ती के लिए आज से करें अप्लाई
IBPS PO Notification 2023, IBPS PO Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आज से अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सभी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
IBPS PO Notification 2023
IBPS PO Notification 2023, IBPS PO Exam 2023: आईबीपीएस पीओ नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म हो चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आज यानी 1 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कि आखिरी तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है।
IBPS PO Exam 2023: कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के 3049 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam 2023), मेन्स परीक्षा (IBPS PO Mains Exam 2023)और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर में आयोजित की जाएगी। वहीं, मेन्स परीक्षा नवंबर 2023 में होगी।
IBPS PO Notification 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
आईबीपीएस पीओ पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply online for IBPS PO Exam 2023
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर पीओ एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
IBPS PO Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनालइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Subhash Chandra Bose Essay: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर सबसे सरल व दमदार हिंदी निबंध, जरूर शामिल करें ये बातें
SSC MTS Result 2024 Declared: जारी हुआ एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक
Education News: योगी सरकार की अनूठी पहल, गूंज रही परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति की कविताएं
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आयु सीमा क्राइटेरिया में हुआ बदलाव, वैकेंसी भी बढ़ी
HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, चेक करें नई डेटशीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited