IBPS PO Prelims Exam 2024: कब होगी आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा, नोट कर लें पैटर्न

IBPS PO Prelims Exam 2024: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 21 अगस्त 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

IBPS PO Prelims Exam 2024

IBPS PO Prelims Exam 2024 Date: आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 21 अगस्त 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के आवेदन का दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

IBPS PO Prelims Exam 2024 Date: अक्टूबर में होगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 3955 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं, मेन्स परीक्षा 30 नवंबर को होगी।

IBPS PO Prelims Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल हों सकेंगे।

End Of Feed