IBPS RRB PO Mains Admit Card 2023: आईबीपीएस ने जारी किया आरआरबी पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2023 OUT: बैंकिंग कार्मिक चयन बोर्ड संस्थान (आईबीपीएस) ने आरआरबी पीओ मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, उम्मीदवार यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक व परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं।

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2023

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2023

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है। इन एडमिट कार्ड को बैंकिंग कार्मिक चयन बोर्ड संस्थान (आईबीपीएस) की आधिकारिक वेबसाइट IBPS.ieibps.in से चेक व डाउनलोड किया जा सकता है, हालांकि यहां डायरेक्ट भी मौजूद है। बता दें, आरआरबी (आरआरबी-सीआरपी-बारहवीं) के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन होने वाला है, उसी के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। अधिकारियों के लिए मुख्य प्रवेश पत्र IBPS.ieibps.in की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

कब होगा IBPS RRB PO Mains Exam

मुख्य परीक्षा 10 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों यानी सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा आज 1 सितंबर से शुरू हुई और यह 10 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर आखिरी मिनट की भीड़ से बचने के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जल्द से जल्द डाउनलोड करें। मुख्य प्रवेश पत्र के लिंक को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे देखा जा सकता है।

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2023

IBPS RRB PO Mains Exam Admit Card: कैसे और कहां से डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर 'सीआरपी-आरआरबी-बारहवीं-अधिकारी स्केल-II और III के लिए ऑनलाइन परीक्षा कॉल लेटर' नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • यह आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें।
आपके आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड पर यह जानकारियां होंगी — आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, आपकी जन्म की तारीख, परीक्षा केंद्र, आपकी परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा के लिए निर्देश

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा का विवरण

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा में तर्क, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी या हिंदी भाषा और मात्रात्मक योग्यता पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। यह परीक्षा 2 घंटे की 200 अंकों की होगी। परीक्षा के कुल अंक 200 हैं और 2 घंटे का समय दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited