IBPS RRB XII Recruitment 2023: जारी हुआ आईबीपीएस आरआरबी नोटिस, ibps.in पर कल से करें अप्लाई
IBPS RRB XII Recruitment 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) में ऑफिसर स्केल I, II और III पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नोटिस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसके लिए 1 जून से अप्लाई कर सकेंगे।
IBPS RRB XII Recruitment 2023
IBPS RRB XII Recruitment 2023, IBS RRB XII Notification 2023: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) में ऑफिसर स्केल I, II और III पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 1 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून निर्धारित की गई है।
IBPS RRB Recruitment 2023: किन पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम के जरिए ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II, ऑफिसर स्केल III, ट्रेजरी ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीक्लचर ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
IBPS RRB Exam 2023: कब होगी परीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड तय समय के अंदर वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।
IBPS RRB XII Exam 2023: क्या होनी चाहिए योग्यता
आरआरबी में ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। वहीं, ऑफिसर स्केल I पदों के लिए अधिकतम आयु 30 साल, ऑफिसर स्केल III के लिए 40 साल और अन्य पदों के लिए 32 साल है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
IBPS RRB XII Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
आईबीपीएस आरआरबी के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जून से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एसएसी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपए शुल्क देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited