IBPS SO Notification 2023: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता
IBPS SO Notification 2023, Sarkari Naukri 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आज से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
IBPS SO Notification 2023
IBPS SO Notification 2023, Sarkari Naukri 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 1 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है। आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, आईटी ऑफिसर के 120 पद, एग्रीकल्चरर फील्ड ऑफिसर के 500 पद, राजभाषा अधिकारी के 41 पद, लॉ ऑफिसर के 10 पद, पर्सनल ऑफिसर के 31 पद और मार्केटिंग ऑफिसर के 700पद शामिल है।
IBPS SO Notification 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
संबंधित खबरें
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांक, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
IBPS SO Exam Date 2023: कब होगी परीक्षा
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, मेन्स परीक्षा 28 जनवरी को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड तय समय के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
IBPS Specialist Officer Exam 2023: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा में 125 अंको के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंको की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। ध्यान रहे कि प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।
IBPSC SO Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
अभ्यर्थी आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 1 अगस्त से 21 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited