ICAI CA 2023 Mock Test: आईसीएआई सीए फाउंडेशन मॉक टेस्ट का पूरा शेड्यूल, 24 अप्रैल से शुरुआत

ICAI CA 2023 Mock Test: आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2023 मॉक टेस्ट 24 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं। आधिकारिक वेबसाइट- icai.org पर मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। नीचे आईसीएआई सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन लिंक और मॉक टेस्ट शेड्यूल चेक कर सकते हैं और साथ ही रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स भी देख सकते हैं।

ICAI CA Foundation Mock Test 2023

ICAI CA फाउंडेशन मॉक टेस्ट 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2023 मॉक टेस्ट कल, 24 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं। उम्मीदवार जो आईसीएआई सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे मुख्य परीक्षा का अंदाजा लगाने के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट- icai.org पर मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

पोर्टल का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। नीचे आईसीएआई सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन लिंक और मॉक टेस्ट शेड्यूल चेक करें।

आईसीएआई सीए (ICAI CA) जून 2023 शेड्यूल:

ICAI CA जून 2023 मॉक टेस्ट की पहली श्रृंखला 24 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जानी है। परीक्षा का समय 24-25 अप्रैल और 26, 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे और दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे के बीच आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।

24 अप्रैल2 PM से 5 PMपेपर-1: प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस अकाउंटिंग
25 अप्रैलपेपर-2: बिजनेस लॉ एंड बिजनेस कॉरसपोंडेंट एंड रिपोर्टिंग
26 अप्रैल2 PM से 4 PMपेपर-3: बिजनेस मैथमेटिक्स एंड लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टेटिक्स
27 अप्रैलपेपर-4: बिजनेस इकॉनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कमर्शियल

उम्मीदवार वर्चुअल और फिजिकल दोनों मोड में मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं। सीए मॉक टेस्ट 2023 को फिजिकल मोड में लेने का विकल्प चुनने वाले छात्रों को अपनी संबंधित क्षेत्रीय परिषदों और संबंधित शाखाओं से संपर्क करना होगा। नीचे जानिए ICAI CA मॉक टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

ICAI CA Mock Tests 2023: कैसे करें आईसीएआई सीए रजिस्ट्रेशन

आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट- icai.org पर जाएं।

अब, CA मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद उम्मीदवारों को BoS पोर्टल पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।

अब, 'आईसीएआई के संबंधित क्षेत्रीय परिषद और ब्रांच में मॉक टेस्ट के भौतिक मोड के लिए रजिस्ट्रेशन' नोटिफिकेशन के खिलाफ लिंक पर क्लिक करें।

अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके साइन इन करें।

मॉक टेस्ट के लिए आवेदन करें और अपना प्रतिनिधित्व सब्मिट करें।

भविष्य के लिए पेज को अपने पास सेव कर लें।

हर विषय के प्रश्न पत्र इस अवधि के दौरान प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे तक शेड्यूल के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर बीओएस नॉलेज पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited