Education News: चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से लागू होगी नई स्कीम, आर्टिकलशिप प्रोग्राम होगा छोटा
Education News: चार्टर्ड अकाउंटेंट का फाॅर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आने वाली 1 जुलाई से नई स्कीम लागू होने जा रही है, इसके अलावा आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधि को भी छोटा किया जाएगा।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी के लिए नई स्कीम (image - pixabay)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ;आईसीएआईद्ध ने बताया कि विभिन्न हितधारकों से मिले इनपुट पर विचार करने के बाद सीए शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना तैयार की गई है। इसे तैयार करते समय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मानकों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन किया गया है। एनईपी के अनुरूप बनाई गई सीए की नई योजना 22 जून 2023 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई है और 1 जुलाई 2023 से लागू होगी।
संबंधित खबरें
दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था
इस नई योजना से 8 लाख से अधिक छात्रों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जो वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ;आईसीएआईद्ध में सदस्यता प्राप्त करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम कर रहे हैं। आईसीएआई के मुताबिक, वे दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था है।
1 जुलाई से आएगा नई स्कीम
कानून मंत्रालय और कॉपोर्रेट मामलों के मंत्रालय दोनों ने ही नए पाठ्यक्रम और प्रस्तावित नई व्यावहारिक प्रशिक्षण संरचना को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट में 1 जुलाई से नई स्कीम लागू करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईसीएआई की केंद्रीय परिषद ने पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी।
नया होगा पाठ्यक्रम
इन नए बदलावों के बाद अब जल्द ही देश भर के चार्टर्ड अकाउंटेंट ;सीएद्ध के छात्रों के लिए एक नया पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ;आईसीएआईद्ध ने विशेषज्ञों की सलाह से नया पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया था। यह भी महत्वपूर्ण है कि नए पाठ्यक्रम पर जरूरी मंजूरी के बाद सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम भी 3 साल से घटाकर 2 साल कर दिया जाएगा।
सीए इंस्टीट्यूट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना का शुभारंभ एक जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जाएगा, जो राजधानी में सीए स्थापना दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IBPS PO Admit Card 2024: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited