Education News: चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से लागू होगी नई स्कीम, आर्टिकलशिप प्रोग्राम होगा छोटा

Education News: चार्टर्ड अकाउंटेंट का फाॅर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आने वाली 1 जुलाई से नई स्कीम लागू होने जा रही है, इसके अलावा आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधि को भी छोटा किया जाएगा।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी के लिए नई स्कीम (image - pixabay)

Education News: केंद्र सरकार ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम के लिए नई योजना को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से 1 जुलाई से इसे शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गौरतलब है कि 1 जुलाई को ही सीए संस्थान अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। नई स्कीम लागू होने के बाद कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों के तहत सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधि को भी घटा दिया जाएगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ;आईसीएआईद्ध ने बताया कि विभिन्न हितधारकों से मिले इनपुट पर विचार करने के बाद सीए शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना तैयार की गई है। इसे तैयार करते समय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मानकों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन किया गया है। एनईपी के अनुरूप बनाई गई सीए की नई योजना 22 जून 2023 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई है और 1 जुलाई 2023 से लागू होगी।

दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था

End Of Feed