ICAI CA Exam 2024: बदलने वाला है सीए एग्जाम का पैटर्न, अब साल में तीन बार होंगी CA की सभी परीक्षाएं

CA Foundation, Inter and Final Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) एग्जाम पैटर्न में नए बदलाव लेकर आने वाला है। आईसीएआई ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी।

बदलने वाला है सीए एग्जाम पैटर्न

ICAI CA Exam New Pattern: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्सेज के लिए साल में तीन बार परीक्षाएं आयोजित करेगा। आईसीएआई ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी।

सीए की सभी परीक्षाएं अब जनवरी, मई/जून और सितंबर महीने में होंगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वर्ल्ड लेवल पर बड़ी कंपनियों के बराबर घरेलू लेखा फर्म बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप यह बदलाव किया जा रहा है।

ICAI CCM ने दी जानकारी

आईसीएआई के अधिकारी धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है कि सीए फाउंडेशन और सीए इंटर स्तर के लिए साल में तीन बार सीए परीक्षाएं शुरू करके सीए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा बदलाव होने जा रहा है। आईसीएआई द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत रहेगा।

End Of Feed