ICAI CA Exam 2024: बदलने वाला है सीए एग्जाम का पैटर्न, अब साल में तीन बार होंगी CA की सभी परीक्षाएं
CA Foundation, Inter and Final Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) एग्जाम पैटर्न में नए बदलाव लेकर आने वाला है। आईसीएआई ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी।
बदलने वाला है सीए एग्जाम पैटर्न
ICAI CA Exam New Pattern: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्सेज के लिए साल में तीन बार परीक्षाएं आयोजित करेगा। आईसीएआई ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी।
सीए की सभी परीक्षाएं अब जनवरी, मई/जून और सितंबर महीने में होंगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वर्ल्ड लेवल पर बड़ी कंपनियों के बराबर घरेलू लेखा फर्म बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप यह बदलाव किया जा रहा है।
ICAI CCM ने दी जानकारी
आईसीएआई के अधिकारी धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है कि सीए फाउंडेशन और सीए इंटर स्तर के लिए साल में तीन बार सीए परीक्षाएं शुरू करके सीए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा बदलाव होने जा रहा है। आईसीएआई द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत रहेगा।
हालांकि ICAI ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बदलाव को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट नहीं किया है, लेकिन इसके जल्द ही आने की उम्मीद है। शायद कुछ दिनों में हमें इसके बारे में विस्तार से नोटिफिकेशन जारी होगा।
सीए फाइनल में बदलेगा पैटर्न
सीए परीक्षा का नया शेड्यूल सीए फाइनल परीक्षाओं पर लागू होगा या नहीं इसपर विचार किया जा रहा है। बता दें कि सीए फाइनल की परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के अंतिम फेज की परीक्षा होती है। स्पष्ट करने के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा उन छात्रों के लिए है जिन्होंने कक्षा 12वीं पूरी कर ली है और चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं।
मई में सभी त्रिस्तरीय परीक्षाओं में 4.36 लाख छात्र शामिल होंगे। जो 75 साल के इतिहास में छात्रों की सबसे अधिक संख्या है। बता दें कि अब तक सीए परीक्षाएं दो बार आयोजित होती हैं। पहली बार जून में और दूसरी बार नवंबर में।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited